मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहीदों के परिजनों में बांटी ये बड़ी रकम


उत्तर प्रदेश में शहीद जवानों के परिवार के लोगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गईं है. जिसके तहत मुख्यमंत्री आखिलेश यादव ने बीएसएफ तथा सीआरपीएफ के शहीद होने वाले जवानों के परजिनो में 20-20 लाख रुपए आर्थिक मदद के रूप में वितरित किया है.


साथ ही मुख्यमंत्री ने सहायता राशी बांटते हुए सभी शहीदों के परिजनों से ये भी कहा है कि उन्हें घबड़ाने कि कोई जरुरत नहीं है. मुसीबत के इस घड़ी में प्रदेश की समाजवादी सरकार उनके साथ है. साथ ही हमारी सरकार सभी शहीदों के परिजनों को हर संभव मदद देने के लिए हमेशा तैयार है.

हम आपको यह बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा इस सहायता राशी को उनके सरकारी आवास पर वितरित किया गया है. सूत्रों के अनुसार यह सहायता राशी तीन शहीदों के परिजनो को दिया गया है. जिनके नाम इस प्रकार है: शहीद लोलार्कमणि त्रिपाठी (बीएसएफ), जनपद जालौन के शहीद भोला सिंह (सीआरपीएफ) तथा जनपद चन्दौली के शहीद श्रीकान्त यादव (बीएसइएफ).

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: 20-20 lakh cm home crpf economical help martyr

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *