बिग ब्रेकिंग: आखिरकार अखिलेश और मायावती को मिल ही गई सफलता, राज्य निर्वाचन आयोग ने EVM को किया खारिज, अब होगा बैलेट पेपर से चुनाव!
— April 13, 2017
Edited by: chandramohan pandey on April 13, 2017.
अखिलेश यादव और मायावती पहले से ही evm पर सवाल खड़ा कर चुके है. बहुजन समाज पार्टी ने तो सुप्रीम कोर्ट में evm को लेकर याचिका तक दाखिल कर दिया. जिसके बाद आज सुनवाई भी हुई और सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस भी जारी कर दिया है. इन सब के बीच आज उतर-प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने भी evm पर सवाल खड़ा कर दिया है.
प्रदेश निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग को चिठी भेजा है. जिसमे राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से कहा गया है कि पुरानी evm के इस्तेमाल को खारिज किया जाता है. सुझाव भी भेजा है कि पुरानी evm के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाय. राज्य निर्वाचन आयोग के पास 2006 से पुरानी evm मशीने है. आपको बता दे कि जून में प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होने वाला है. अब भारत निर्वाचन आयोग जल्द ही इस पर फैसला सुना सकता है.
गौरतलब है कि मायावती और अखिलेश पहले से ही प्रदेश में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहे है. ऐसे में राज्य चुनाव आयोग द्वारा भारत चुनाव आयोग को चिठी लिखना सफलता से कम नही है. वैसे चिठ्ठी की खबर बाहर आते ही आम लोगों ने ये भी प्रश्न खड़ा कर दिया है कि आखिर विधानसभा चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने evm को लेकर भारत निर्वाचन आयोग को क्यों नही सुझाव भेजा. अब देखना होगा कि आगे और क्या कुछ निकल कर सामने आता है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply