Breaking News
May 21, 2016 - इन कामों को कर आप घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपये
May 21, 2016 - ट्रक और गामा के बिच हुई बड़ी टक्कर, यूपी के कई लोगों की हुई मौत
May 21, 2016 - यूपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सांसद योगी ने अपनाया यह बड़ा तरीका
May 21, 2016 - इन्हें मिल सकेगा समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना का लाभ
May 21, 2016 - ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं, अखिलेश सरकार ने की एक बेहतर व्यवस्था

वीआईपी नंबर प्राप्त करने का बदला तरीका


यूपी में अब गाड़ी के वीआईपी नंबर नीलामी के माध्यम से दिए जाएंगे. सरकार इन गाड़ी नम्बरों के बेसिक रेट तय करेगी. जिसके बाद से इस खास नंबर की बोली लगाई जाएगी. इस दौरान जो ग्राहक सब से ज्यादा बोली लगाने वाला होगा. उसी को वह नंबर दे दिया जायगा. साथ इस बोली को सात दिनों तक लगाया जाएगा हालांकि ये भी नियम बनाया गया है कि यदि सात दिनों के भीतर तीन बोली लगाने वाले व्यक्ति से अगर कम लोग आतें है तो नीलामी की इस अवधि को आगे 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया जाएगा. अगर फिर भी बोली लगाने के दौरान कम से कम तीन लोग नहीं आ पाते है तो नंबर को ‘पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर’ ग्राहकों को अलौट कर दिया जाएगा.


बताया जा रहा है कि आखिलेश सरकार ने ज्यादा रेवन्यू प्राप्त करने के चक्कर में वीआईपी नंबर को पाने के लिए नीलामी का यह नियम बनाया है. हालांकि इस नियम को
अभी तक यूपी के अलावा पंजाब और हरियाणा भी लागु किया जाएगा. इस दोनों राज्यों की सरकार भी ज्यादा से ज्यादा रिवेन्यू जनरेट के लिए यह वीआईपी गाड़ी नंबर की नीलामी का नया नियम लगाने जा रही है.

आपको बता दें कि आरटीओ के अनुसार वीआईपी नंबर के लिए चार कैटेगरी बनाई गई है. जिसके तहत इन नंबरों का बेसिक मूल्य 3000, 6000, 7500, 15000 तय किया गया है. पहली कैटेगरी के तहत 0001 से लेकर 009 तक या फिर एक ही डिजिट में यानि 4444 जैसे नंबर लेते हैं तो इसके लिए लोगों को 15000 रुपए चुकाना होगा. अगर आप 0100 से लेकर 0800 या 0900 से लेकर 9800 तक के नंबर लेते है तो आपको 7500 रुपए अदा करना पड़ेगा. जबकि 0020 नंबर के लिए 6000 रुपए देना होगा. फिलाहल वीआईपी नंबर पाने के लिए आपको ऑनलाइन जाकर www.uptransport.org पर आवेदन करना होगा. साथ ही विशेष जानकारी आप यहां से भी प्राप्त कर सकते हैं.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

रिलेटेड न्यूज़:


Tagged with: basic fare of vip numbers hariyana punjab vip number allot by lottery system vip vehicle number

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *