यूपी पुलिस ने किया बड़ा कमाल, यह जानकर सलाम करेंगे इन्हें आप
— May 16, 2016
एजेंसी: यूपी के देवरिया में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आप को बता दें कि पुलिस ने एटीएम पिनकोड से हेराफेरी करके खाते से रूपये निकालने वाले एक बड़े गिरोह को काफी दिनों से तलाश थी. जिसे पुलिस ने धड़ दबोचा है. बताया जा रहा है कि जिले में शनिवार को सायंकाल सर्विलांस थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सोनूघाट से एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
उन सभी से पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे लोग एटीएम की हेराफेरी कर लोगों के खातों से रूपये निकालने का काम करते है. जिसके लिए ये सभी गिरोह के लोग मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर जगह-जगह घूमतें है और फिर प्लानिंग करके उचित मौके पर इस बारदात को अंजाम देतें है.
इसके अलावा पुलिस को छानबीन में यह भी पता चला कि इनका एक गिरोह है जो अपने अन्य सदस्यों के साथ एटीएम से पैसा निकालने वाले व्यक्ति के अगल-बगल व पीछे खडे़ होकर उनके एटीएम का नम्बर व पिन कोड बहुत चालाकी से नोट करके अपने मुखिया लक्ष्मण यादव को बताते है जो कि उस एटीएम के नंबर और उसके पिन कोड का इस्तमाल करके अलग अलग जगहों पर भिन्न-भिन्न वस्तुओं की खरीदारी करता है. पकड़े गए इन लड़को ने अपने गिरोह के मुखिया का नाम लक्ष्मण यादव बताया है. जो कि सुबास यादव का पुत्र है और मोहम्दाबाद गोहना थाना क्षेत्र के कुतुबपुर का रहने वाला है. जिसका जनपद मऊ है.
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह जनपद देवरिया के भिन्न-भिन्न जगहों व गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी आदि जनपदों व बिहार राज्य के अन्य जनपदों में जाकर लोगों के एटीएम नम्बर व पिन कोड से रूपये निकालते हैं. यह लोग जनपद देवरिया के भिन्न-भिन्न थानों के 70-80 मुकदमों में वांछित थे. अभियुक्तों को जेल भेजा गया.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- अखिलेश सरकार के विकास कार्यो को देख विश्व की यह बड़ी संस्था करेगी यूपी को पुरस्कृत
- मथुरा के इस गांव में एक अनूठे तरीके से पूरा किया जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी का सपना
- यूपी में कई पीपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर
- वीआईपी नंबर प्राप्त करने का बदला तरीका
- कानपुर में हुआ एक बड़ा हादसा, एक या दो नहीं 50 से भी ज्यादा महिलाओं के साथ….
Leave a reply