सपा से बागी विधायक रामपाल के इशारे पर इस इमानदार एसओ को किया गया सस्पेंड
— June 24, 2016
सीतापुर जिले के बिसवां विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के बागी विधायक रामपाल यादव पर अंकुश लगाना एक एसओ को इतना महंगा पड़ा की उसकी नौकरी खतरे में पड़ गयी है. लखनऊ के एसएसपी मंजिल सैनी के द्वारा एसओ अशोक यादव को रामपाल यादव के ऊपर हाथ डालने के कारण सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि रामपाल पर दूसरों के जमीनों पर जबरन कब्जा और कई अवैध बिल्डिंगों के निर्माण करने का आरोप था.
जिसके बाद हाईकोर्ट ने इसकी बिल्डिंग के अवैध निर्माण को रोकने का आदेश दिया था. इसी क्रम में अशोक ने रामपाल के अवैध बिल्डिंगों को ढ़हाने के के लिए मोर्चा संभाला था. मगर रामपाल के ऊपर सत्ता का ऐसा बुखार चढ़ा हुआ था कि उसने बिल्डिंग गिराने आए सभी कर्मियों के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करना शुरू कर दिया था. यहां तक कि उसने एलडीए कर्मियों के साथ भी हाथापाई करना शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं उसने एक एलडीए के अधकारी के ऊपर बन्दुक भी तान दी थी.
जिस वजह एसओ अशोक यादव ने रामपाल पर करवाई कि थी. साथ ही इस दौरान रामपाल को गिरफ्तार करते हुए अशोक की फोटो भी काफी वायरल भी हुई थी. बताया जा रहा है कि पार्टी से निकाले जाने के बाद रामपाल यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ तमाम सपा नेताओं को लेकर कई बयान भी दिए और अंत में उसने मायावती की पार्टी बसपा को ज्वाइन कर लिया.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: former sp mla rampal yadav sho ashok suspended sp supremo mulayam singh ssp manjil saini up cm akhilesh yadav
Leave a reply