OMG: मुख्यमंत्री अखिलेश ने यह क्या कह दिया की पूरी सपा में मच गई हलचल
— June 25, 2016
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा गैंगस्टर छवि वाले विधायक मुख़्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल को सपा में विलय करने पर अपनी हामी भरने के बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ऐतराज इन दोनों पार्टियों के विलय को लेकर जारी है. मुख़्तार अंसारी का नाता समाजवादी पार्टी से जोड़ने का विरोध करते हुए सीएम ने यहां तक कह दिया है कि ‘मुख्तार अंसारी जैसों का सपा में स्वागत नहीं, चाचा के फैसले से सहमत नहीं हूं.’
साथ ही इस मामले ने अखिलेश ने पंचायत कार्यक्रम के दौरान मीडिया को यह बताया कि, ”मैंने फैसला किया कि हम ऐसे लोगों को नहीं चाहते.” कौमी एकता दल का सपा के साथ आने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि, ”यह फैसला मैंने नहीं लिया था. मुझे प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से मुख्यमंत्री की हैसियत से जिस प्लेटफार्म पर कहना होगा, मैं कहूंगा. मैंने कह दिया ना कि मुख्तार नहीं होंगे हमारी पार्टी में.”
बता दें कि अखिलेश के इन बयानों के बाद से पूरी पार्टी में मतभेद की स्तिथि पैदा हो गई है क्योंकि सपा सुप्रीमों और शिवपाल, पूर्वांचल के मुस्लिमों पर अच्छी पकड़ होने के वजह से कौमी एकता दल के साथ अपनी पार्टी के गठजोड़ करना चाहतें हैं. साथ ही इससे पहले मुख्तार अंसारी के भाई और कौमी एकता दल के अध्यक्ष अफजाल अंसारी की अगुवाई में इस पार्टी का गत मंगलवार को सपा में विलय कर दिया गया था. लेकिन अखिलेश यादव के द्वारा लगातार इस विलय पर अपना विरोध जाहिर करने के कारण सपा इस विषय पर अपना अंतिम फैसला आज देगी.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर: Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: Cabinet Minister Shivpal Singh Yadav kaumi ekta on mukhtar ansari raised voice sp supremo mulayam up cm akhilesh yadav
Leave a reply