इलाहबाद हाईकोर्ट ने लिया यह बड़ा फैसला, अब यूपी सरकार को रोकनी होगी इस विभाग की बहाली
— May 27, 2016
इलाहबाद हाईकोर्ट ने अखिलेश सरकार को एक बड़ा झटका देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के अंतिम परिणाम पर रोक लगाने का आदेश दिया है. माननीय हाईकोर्ट के अनुसार प्रदेश सरकार के द्वारा सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा को समाप्त कर दिया गया था. जबकि केवल सिपाहियों की भर्ती सभी अभियर्थियों के हाईस्कूल और इंटर के अंकों देखकर और इन अभियर्थियों का फिजिकल टेस्ट के आधार पर की जा रही थी.
उक्त वजहों के कारण से ही हाईकोर्ट द्वारा पुलिस भर्ती पर फ़िलहाल प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. इसके आलावा यह बताया जा रहा है पुलिस भर्ती के इस मामले पर अगली सुनवाई माननीय हाईकोर्ट में इसी वर्ष 22 जुलाई को होगी. बता दें की हाईकोर्ट के इस बड़े फैसले के बाद प्रदेश के कुल 33800 पुलिस अभियर्थियों की बहाली रुक जाएगी. जिसमे 28 हजार पुरुष और 5800 महिला अभियर्थी शामिल है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- यूपी पुलिस की इस करतूत को जानकर दंग रह जाएंगे आप
- लखनऊ पुलिस के इस सराहनीय काम को जान पूरी दुनिया करेगी उन्हें सलाम
- अखिलेश की नाकाम पुलिस नहीं ढूंढ पाई इन दरिंदों को जबकि पुरे 21 लोगों ने किया था इस छात्रा से रेप
- यूपी में इनकी सुरक्षा बनी बड़ा सवाल, पढें ये भयानक सच
- यूपी पुलिस भी ले सकेगी सप्ताह में एक बार चैन की नींद
Tagged with: alahabad high court only marks basis police join ban police recruitment up police written test
Leave a reply