कांग्रेस युपी चुनाव को लेकर काफी सक्रिय, यह बड़े फैसले का हो सकता है ऐलान!
— March 18, 2016
ऐजेंसी: उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के कारण कांग्रेस काफी सक्रिय हो गयी है. जिसके कारण पार्टी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है. इस वजह से पार्टी के नेता प्रियंका को पार्टी से जुरने की मांग कर रहे है. पार्टी के वरिष्ठतम नेताओ का कहना है कि प्रियंका और राहुल मिलकर पार्टी को सही मुकाम तक ले जायेगे.
यूपी चुनाव को लेकर दो दिन पहले एक सर्वे हुई जिसमें बताया गया कि कांग्रेस की हालत बहुत खराब रहेगी। बसपा को जहां 403 में से 185 सीटें मिलने की संभावना है, वहीं कांग्रेस को महज 13 सीटें मिलने की बात कही गई है। 2012 के चुनावों में पार्टी को महज 29 सीटें मिली थीं।
लोकसभा में मोदी सरकार और बिहार में नीतीश सरकार को जित दिलाने वाले जाने माने रणनीतिकार प्रशांत किशोर का भी यही मानना है की राहुल.प्रियंका साथ आ जाये तो पार्टी को जरूर फायदा होगा. ज्ञात हो की प्रशांत किशोर अब कोंग्रेस के नये रणनीतिकार है. जो की युपी चुनाव में कांग्रेस की रणनीति बनायेंगे .
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- इनके के कारण यूपी में कांग्रेस की जीत पक्की
- पीके की सलाह, कांग्रेस के इस सबसे बड़े नेता को बनाए यूपी का मुख्यमंत्री
- सपा के लिए यूपी चुनाव जीतना होगा मुश्किल, कांग्रेस ने पेश की यह बड़ी चुनौती
- कांग्रेस हाईकमान ने पीके को लगाई कड़ी फटकार, छोड़ सकते हैं पार्टी!
- कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने छोड़ा राहुल का साथ, थामा सपा का दामन
Tagged with: prashant kishore priynaka gandhi Rahul gandhi
Leave a reply